विधायक के नेतृत्व में रविवार को आजादी की गौरव यात्रा का हुआ आयोजन
किशनगढ़बास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को आजादी की गौरव यात्रा का आगाज विधायक कार्यालय राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचन्द खैरिया व विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र चौहान के नेतृत्व में किया गया। से किया गया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किशनगढ़बास विधानसभा में आजादी की गौरव यात्रा 14 अगस्त रविवार को निकाली गयी । जिसके तहत किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़े जोर-शोर रैली का आयोजन किया। जिसकी शुरुआत बाईपास स्थित विधायक कार्यालय से की गई, जो कोटकासिम चौराहा तिजारा रोड़ से होती हुई कस्बे के मुख्य बाजार एवं उपखण्ड कार्यालय में शहीद स्मारक पर शहीदो को नमन करते हुए अलवर रोड़ से होती हुई विधायक कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने हाथो में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे लगाए कुछ कार्यकर्ता डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए नजर आए। इस दौरान प्रधान बीपी सुमन, कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, कोटकासिम चेयरमेन महावीर आचार्य, नेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, उमेश यादव सहित विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।